नोएडा के GIP मॉल में बड़ा हादसा, वाटर पार्क में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की मौत

दिल्ली के आदर्श नगर शिवाजी रोड एक्सटेंशन के रहने वाले संजय माहेश्वरी के 25 साल के बेटे धनंजय माहेश्वरी अपने चार दोस्तों के साथ रविवार को जीआईपी मॉल के एंटरटेनमेंट सिटी वाटर पार्क घूमने गए थे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 April 2024, 9:55 AM IST

नोएडा: दिल्ली के रहने वाले चार दोस्त नोएडा सेक्टर-18 के एंटरटेनमेंट सिटी वाटर पार्क (जीआईपी मॉल) घूमने पहुंचे। स्लाइडिंग करने के दौरान एक दोस्त की अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी। आनन-फानन में एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आदर्श नगर शिवाजी रोड एक्सटेंशन (दिल्ली) के रहने वाले संजय माहेश्वरी के 25 साल के बेटे धनंजय माहेश्वरी अपने चार दोस्तों के साथ जीआईपी मॉल के एंटरटेनमेंट सिटी वाटर पार्क घूमने गए थे। वहां पहुंचने के बाद सभी दोस्त स्लाइडिंग करने का प्लान बनाया और कॉस्टयूम लेकर सभी दोस्त सीधे स्लाइडिंग पर पहुंच गए।

Published : 
  • 8 April 2024, 9:55 AM IST