आगरा: जनपद के जगदीशपुरा क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में तीन जर्जर दुकानें मरम्मत करते समय ढहीं। 11 लोग मलबे में दबे। नौ लोगों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने निकाल लिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सभी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया। इनमें से एक की हालत गंभीर है। मलबे में दबे दो लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। बचाव कार्य में लगे इंस्पेक्टर जगदीशपुरा के पैर पर गर्डर गिरने से आई चोट। इंस्पेक्टर को पुष्पांजलि हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।