Site icon Hindi Dynamite News

Mainpuri: एक हाथ में माचिस दूसरे में बोतल, SP ऑफिस पहुंचा Homegaurd, मची अफरा-तफरी

मैनपुरी में होमगार्ड सोमवार सुबह जब एक हाथ में माचिस और दूसरे हाथ में बोतल लेकर पहुंचा तो अफरा-तफरी मच गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mainpuri: एक हाथ में माचिस दूसरे में बोतल, SP ऑफिस पहुंचा Homegaurd, मची अफरा-तफरी

मैनपुरी: जनपद में जिले में एक होमगार्ड ने सोमवार सुबह एसपी कार्यालय पर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। यह देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके हाथ से बोतल और माचिस छीन ली। इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गांव नगला बरी निवासी होमगार्ड अजयपाल ने कुछ समय पहले एक पुरानी बाइक ली थी। उनका बेटा वही बाइक लेकर कन्नौज गया हुआ था। वहां सोमवार की सुबह पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बाइक जांच में चोरी की निकली। पुलिस ने होमगार्ड के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी होने के बाद होमगार्ड ने थाना पुलिस से पुत्र को छुड़ाने की गुहार लगाई। इसके बाद सुबह वह एसपी कार्यालय पहुंच गया और वहां खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलने के बाद थाना एलाऊ पुलिस मौके पर पहुंची और होमगार्ड को जिला अस्पताल ले गई। चिकित्सकीय परीक्षण के बाद होमगार्ड को अपने साथ ले गई।

Exit mobile version