Site icon Hindi Dynamite News

Bahraich Encounter: बहराइच हिंसा का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में घायल

बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी सरफराज का आज गुरूवार को पुलिस ने एनकाउंटर किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bahraich Encounter: बहराइच हिंसा का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में घायल

बहराइच: पुलिस ने आज गुरुवार को बहराइच हिंसा (Bahraich Violence) के मुख्य आरोपी सरफराज को एनकाउंटर में गोली मारकर घायल कर दिया। सरफराज के साथ-साथ एक अन्य आरोपी के पैर में भी गोली लगी है। जानकारी के मुताबिक सरफराज नेपाल (Nepal) भागने की फिराक में था। सुत्रों के अनुसार, मुठभेड़ नानपारा कोतवाली के बाईपास पर हुई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक घायल आरोपियों को इलाज के लिए नानपारा सीएचसी (Nanpara Chc) में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सरफराज के साथ घायल अन्य आरोपी का नाम तालिब है।

 

बहराइच में जिस मकान मालिक अब्दुल हमीद पर राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप है उसकी बेटी रुखसार बता रही है कि कल 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफराज, फहीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया था। मेरे पति और मेरे देवर को पहले ही उठा लिया गया था। हमें डर है कि उनका एनकाउंटर कर हत्या की जा सकती है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से परिजनों की सुरक्षा की अपील की है।

रामगोपाल पर की थी फायरिंग

बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्र की हत्या में सरफराज और तालिब का हाथ था। दोनों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रामगोपाल पर फायरिंग की थी। लगातार पुलिस दोनों आरोपियों की लोकेशन ट्रैक कर रही थी। इस बीच पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया।
 

 

 

 

Exit mobile version