महराजगंज के युवक की पंजाब में दर्दनाक मौत, जानिये पूरी घटना के बारे में

महराजगंज जनपद के ग्रामसभा बोकवा निवासी एक युवक जीविकोपार्जन के लिए पंजाब गया था। हादसे में उसकी जान चली गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 November 2024, 3:22 PM IST
google-preferred

महराजगंजः महराजगंज जनपद के ग्रामसभा बोकवा निवासी एक 21 वर्षीय युवक जीविकोपार्जन के लिए कुछ माह पहले पंजाब गया था। प्राइवेट कंपनी स्विग्गी में फूड डिलेवरी के कार्य के दौरान एक हादसे में इस युवक की जान चली गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पंजाब की पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर शव की पहचान की है। घरवालों को जब इस दुखदाई घटना की जानकारी मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ग्रामसभा बोकवा निवासी मंगरू का पुत्र राधेश्याम (21 वर्ष) अपने जीवन की खुशहाली के लिए कुछ माह पूर्व पंजाब कमाने गया था। परिवार को सहारा देने और अपने जीवन में खुशहाली लाने के लिए हंसते हुए परिजनों ने इस पंजाब रवाना भी किया।

युवक का आधार कार्ड

किंतु किसी ने सपने में यह न सोचा था कि यह उसकी आखिरी बार शक्ल देख रहे हैं। शनिवार को जब फोन पर राधेश्याम के हादसे में जान गंवाने की खबर आई तो परिवार का पूरा माहौल ही गमगीन हो गया। पिता मंगरू चौरसिया ने बताया कि हादसे की जानकारी फोन पर मिली है।

आधार कार्ड से हुई युवक की पहचान

अगर उसके पास आधार कार्ड नहीं होता तो शायद हमें उसका शव भी नहीं मिल पाता। बताया जा रहा है कि शव को पंजाब लाने परिजन रवाना हुए हैं।

Published : 
  • 9 November 2024, 3:22 PM IST