Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः ठूठीबारी में वांछित वारंटी पुलिस शिकंजे में फंसा, भेजा जेल

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी में काफी दिनों से एक मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गडौरा चीनी मिल के पास से गिरफ्तार किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः ठूठीबारी में वांछित वारंटी पुलिस शिकंजे में फंसा, भेजा जेल

ठूठीबारी (महराजगंज): ठूठीबारी (Thuthibari) में काफी दिनों से एक मामले में वांछित (Wanted) चल रहे अभियुक्त (Accuse) को पुलिस (Police) ने गडौरा चीनी मिल (Gadaura Sugar Mill) के पास से गिरफ्तार (Arrested) किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस पर ठूठीबारी थाने में मुकदमा संख्या 66/2024 धारा 126 (2), 74, 78, 333, 351 (3), 64 बी0एन0एस0 का केस पंजीकृत था। पुलिस काफी दिनों से इस वांछित वारंटी की तलाश में जुटी थी। 

यह बना अभियुक्त

अभियुक्त आदित्य रौनियार (19 वर्ष) पुत्र शिवकुमार रौनियार निवासी जमुईकला थाना ठूठीबारी को ग्राम गडौरा चीनी मिल के पास से पुलिस ने  गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है। 

Exit mobile version