Site icon Hindi Dynamite News

देखिये, महराजगंज में पुलिस चौकी में धू-धूकर जली गाड़ी, मची अफरा-तफरी

महराजगंज की एक पुलिस चौकी में एक गाड़ी पर शनिवार को अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और गाड़ी स्वाह हो गयी। डाइनामाइट न्यूज़ में देखिये गाड़ी जलने के वीडियो..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देखिये, महराजगंज में पुलिस चौकी में धू-धूकर जली गाड़ी, मची अफरा-तफरी

महराजगंज: कोल्हुई थाने के एकसड़वा पुलिस चौकी में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब वहां खड़ी एक गाड़ी ने अचानक आग पकड़ ली। आग लगते ही गाड़ी थोड़ी ही देर में धू-धूकर कर जली और खाक हो गयी।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में फिर एक और दर्दनाक सड़क हादसा, कार की टक्कर से मासूम की मौत 

गाड़ी जलने से मची अफरा-तफरी

यह भी पढ़ें: महराजगंज में डाइनामाइट न्यूज़ के तीन दिवसीय कैंप को मिली अपार सफलता, मां-बाप से मिले कई बिछड़े मासूम 

गाड़ी के जलने से वहां एक बार हड़कंप मच गया लेकिन कोई हादसा न होने से सभी ने राहत की सांस ली। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में लगी सेंध, ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में चेन स्नेचिंग से खुली पुलिस की पोल 

बताया जाता है कि जिस गाड़ी पर आग लगी उसे महीनों पहले वहां सीज करके रखा गया था। गाड़ी में आग गलने के कारओं का अभी तक पता नहीं चल सका है लेकिन जिस तरह गाड़ी जलकर खाक हुई उससे पुलिस चौकी में अग्नि सुरक्षा के लिये किये गये उपायों पर बड़ा सवाल उठ गया है। 
 

Exit mobile version