Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, बैंकों के बाहर लगी भारी भीड़

सोमवार को सिसवा कस्बे में स्थित एसबीआई व पूर्वांचल बैंकों में 2 दिनों की छुटी के बाद बैंक खुलते ही ग्रामीण क्षेत्रों से आए खाताधारकों की भीड़ लग गयी। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, बैंकों के बाहर लगी भारी भीड़

सिसवा बाजार (महराजगंज): कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस समय देशभर में लाकडाउन है। लाकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी से बचने और उन तक जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आवश्यक दुकानें खुलने की समय सीमा निर्धारित हुई हैं।

वहीं बैंकों को भी सुबह 10 से लेकर दोपहर 2 बजे तक खुलने का निर्देश है। जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जगह सोशल डिस्टेंस पर जोर दिया जा रहा है लेकिन सोमवार की सुबह सिसवा कस्बे में स्थित एसबीआई व पूर्वांचल बैंकों में 2 दिनों की छुटी के बाद बैंक खुलते ही ग्रामीण क्षेत्रों से आए खाताधारकों की भीड़ लग गयी और लोग सोशल डिस्टेंसिंग भी भूल गये।

वहीं प्रशासन व बैक प्रंबधन द्वारा भी ध्यान नही दिया जा रहा है। खाताधारक सोशल डिस्टेंस को छोड़ कर बैंक के बाहर कतार में पैसा निकालने के लिए नज़र आए।

Exit mobile version