Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर पकड़े गये, ऑल्टो कार से करते थे तस्करी

महराजगंज के भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर दो तस्करों को भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर पकड़े गये, ऑल्टो कार से करते थे तस्करी

सोनौली (महराजगंज): भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर ग्राम गनवरिया के पास बुधवार की सुबह दो तस्करों को नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये तस्कर ऑल्टो कार से तस्करी का काला खेल खेलकर पुलिस और एसएसबी को आसानी से चकमा देते थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 11 बजे दो युवक ऑल्टो कार से गोरखपुर से सोनौली बार्डर की ओर जा रहे थे। अभी वह सोनौली बार्डर सीमा ग्राम गनवरिया के पास पहुंचे ही थे कि पुलिस को कार में बैठे लोगों पर शक हुआ। इसके बाद जब उन्हें रोककर गाड़ी के कागजात मांगे तो कागज दिखाते समय युवकों के हाथ धीरे-धीरे कंपन कर रहे थे। पुलिस को यह गतिविधि ठीक नहीं लगी और उन्होंने ऑल्टो कार को किनारे लगाकर तलाशी शुरू कर दी।

तलाशी के दौरान ऑल्टो कार यूपी 57 ए वाई 3305 में रखी नशीली सीरप फेंसिडियल 80 शीशी और 50 डिब्बा स्पासप्राश कैप्सुल बरामद किया गया। पुलिस दोनों अभियुक्तों को कार समेत थाने ले गई। 

अभियुक्त नीरज चंद श्रीवास्तव (38 वर्ष) पुत्र शैलेंद्र बहादुर श्रीवास्तव निवासी शक्तिपुरम कॉलोनी रसूलपुर थाना गोरखनाथ व दूसरा अभियुक्त मोहम्मद सैफ (19 वर्ष) पुत्र असफाक अहमद निवासी ग्राम सूरज बिहार तकिया कौलदह रसूलपुर थाना तिवारीपुर पर पुलिस ने विधिक कार्रवाई की है। दोनों अभियुक्तों पर मुकदमा संख्या 146/2024 धारा 8, 21, 23 एनडीपीस एक्ट के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया है। ऑल्टो कार को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया है। 

Exit mobile version