महराजगंजः एस एस बी खैराघाट की टीम ने भारत नेपाल सीमा के पास के गांव एकड़ेंगवा के पास पिकअप पर लदे 28 बोरी मटर और 29 बोरी छोहारा बरामद किया है।
इस बोरी को एस एस बी की टीम ने नौतनवां कस्टम को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात एस एस बी खैराघाट सीमा चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक ने मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के साथ भारत नेपाल सीमा के एकड़ेंगवा गांव के पास पिकअप को रोक कर तलाशी करने पर उस में 57 बोरी मटर और छोहारा भरे हुए थे।
पकड़ा गया तस्कर अपना नाम रमाशंकर वार्ड नं-05 गोरखपुर जिले का निवासी बताया है। पकड़े गए सामान और तस्कर को कस्टम नौतनवां को सौंप दिया गया है।

