Maharajganj: एस एस बी के शिकंजे में आए तस्कर, कनाडियन मटर और छुहारे से भरी बोरी हुई बरामद

भारत नेपाल सीमा पर हो रही तस्करी को लेकर एस एस बी की टीम ने कार्यवाही कि है। एस एस बी की टीम ने कनाडियन मटर और छुहारा के कई बोरी बरामद किए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 January 2021, 12:01 PM IST

महराजगंजः एस एस बी खैराघाट की टीम ने भारत नेपाल सीमा के पास के गांव एकड़ेंगवा के पास पिकअप पर लदे 28 बोरी मटर और 29 बोरी छोहारा बरामद किया है।

इस बोरी को एस एस बी की टीम ने नौतनवां कस्टम को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात एस एस बी खैराघाट सीमा चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक ने मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के साथ भारत नेपाल सीमा के एकड़ेंगवा गांव के पास पिकअप को रोक कर तलाशी करने पर उस में 57 बोरी मटर और छोहारा भरे हुए थे।

पकड़ा गया तस्कर अपना नाम रमाशंकर वार्ड नं-05 गोरखपुर जिले का निवासी बताया है। पकड़े गए सामान और तस्कर को कस्टम नौतनवां को सौंप दिया गया है।

Published : 
  • 6 January 2021, 12:01 PM IST