Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: नौतनवा तहसील की इस जर्जर सड़क से बढ़ी राहगीरों की मुश्किलें, गड्ढों में तब्दील हुई रोड, जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें

महराजगंज जनपद में नौतनवा तहसील के लक्ष्मीपुर-कैथवलिया-अड्डा बाजार मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है, जिस कारण राहगीरों को यहां कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: नौतनवा तहसील की इस जर्जर सड़क से बढ़ी राहगीरों की मुश्किलें, गड्ढों में तब्दील हुई रोड, जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): यूं तो  जनपद की सई सड़कें जिम्मेदारों की नजरअंदाजी के कारण जर्जर अवस्था में है, जिससे जनता भी क्षुब्ध है। लेकिन नौतनवा तहसील के लक्ष्मीपुर-कैथवलिया-अड्डा मार्ग की सड़क स्थिति बद से बदतर हो गई है। यह बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है,जिससे आये दिन राहगीरों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है। 

बता दें कि लक्ष्मीपुर कस्बे से कैथवलिया होते हुए अड्डा बाजार को जोड़ने वाली यह प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग पर प्रतिदिन हज़ारों लोगों और वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। सरकार और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यह रोड गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे जनता को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। जिम्मेदार लोग सब कुछ जानने के बाद सड़क की स्थिति को लेकर बेख़बर है।

स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की जर्जर स्थिति के कारण आने-जाने वाले राहगीरों को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड रहा है।

Exit mobile version