Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: बारीगांव के रामलीला मेले में हुई खेलकूद प्रतियोगिता, जानें किसने मारी बाजी

महराजगंज जनपद के घुघली ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा बारीगांव में रामलीला मेले में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: बारीगांव के रामलीला मेले में हुई खेलकूद प्रतियोगिता, जानें किसने मारी बाजी

महराजगंज: घुघली ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा पिपरा ब्रहमन उर्फ बारीगांव में ऐतिहासिक रामलीला मेले में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। दौड़, साइकिल रेस, फर्राटा दौड़, साइकिल स्लो रेस, तैराकी, लंबी व ऊंची कूद आदि प्रतियोगिता में कई बालक और बालिकाओं ने भाग लिया। 

यह बने विजेता 

1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में ग्रामसभा रायपुर के संतोष चौहान ने बाजी मारी। जबकि अभिषेक दूसरे स्थान पर रहे।

साइकिल फास्ट रेस प्रतियोगिता में ग्रामसभा पिपरा ब्रहमन के अंकित सिंह को विजेता घोषित किया गया। वहीं, ग्रामसभा सिंगहा के विजय ने दूसरा स्थान हासिल किया।

फर्राटा 100 मीटर दौड़ में ग्रामसभा माधोपुर के सनी सिंह अव्वल रहे। जबकि ग्रामसभा गौरा दूबे के अमित चौहान को दूसरा स्थान मिला।

साइकिल स्लो रेस प्रतियोगिता में ग्रामसभा बारीगांव के गुलशन सिंह विजयी रहे। वहीं, ग्रामसभा मझिला के प्रतीक सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया।

इसी क्रम में तैराकी में ग्रामसभा बारीगांव के पन्नेलाल राजभर ने बाजी मारकर प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि ग्रामसभा रायपुर को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

ऊंची कूद ने अमित चौहान ग्रामसभा गौरा दूबे अव्वल रहे। जबकि लंबी कूद में अजय सिंह बारीगांव ने बाजी मारी। 

ये लोग रहे मौजूद 

प्रतियोगिता का शुभारंभ आयोजक रामनिवास सिंह ग्राम प्रधान द्वारा किया गया। मेला प्रबंधक छोटेलाल सिंह, उप-प्रबंधक निवासचंद्र यादव, कोषाध्यक्ष रामनिवास, खेल मंत्री विरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी समेत तमाम खेलप्रेमी मौजूद रहे।  

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version