Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः धानी ढाला पर खाना खा रहे थे तस्कर, वन विभाग ने की छापेमारी

महराजगंज जनपद के आनंदनगर स्थित धानी ढाला पर तस्करों को ढाबे पर खाना खाते समय वन विभाग की टीम ने दबोचा। अल्टो कार की तलाशी में बेशकीमती लकड़ी बरामद की गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः धानी ढाला पर खाना खा रहे थे तस्कर, वन विभाग ने की छापेमारी

धानी बाजार (महराजगंज): आनंदनगर फरेंदा जंगल के रेंज में लकड़ी तस्करी का मामले रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला धानी ढाला पर सामने आया है। तस्कर अल्टो कार में जंगल से बेशकीमती लकड़ी लेकर धानी ढाला पर खाना खाने रूक गए। तस्कर खाना खा ही रहे थे कि तभी वन विभाग की टीम ने उन्हें घेर लिया। टीम ने अल्टो कार की तलाशी ली तो उसमें बेशकीमती लकड़ी बरामद हुई। 

जानें पूरा मामला 
अल्टो गाडी नंबर यूपी 32 एपी 557 में तस्कर साखू की लकड़ी लादकर ले जा रहे थे। खाना खाने के लिए तस्करों ने अपनी गाड़ी एक ढाबे के पास रोक दी। यह लोग खाना खा ही रहे थे कि अचानक वन विभाग की टीम वहां पहुंच गई। खतरे की आशंका को भांपते हुए तस्करों का एक साथी गाड़ी में पहले से बैठा था, जिसने गाड़ी स्टार्ट कर दी तो सभी गाड़ी में बैठकर भागने लगे। टीम ने धानी चौराहा तक पीछा किया। तस्करों को जब लगा कि वह पकड़े जाएंगे तो वह गाड़ी छोड़कर भागने में कामयाब हो गए। 

बोले जिम्मेदार
इस संबंध में वन दारोगा अनिल कुमार सिंह व सहयोगी सूरजपाल ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि तस्करों को पकड़ने की पूरी कोशिश थी, लेकिन वह गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। वाहन से पांच बोटा साखू की लकड़ी बरामद की गई है। 

Exit mobile version