Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः परतावल-सिसवा मुंशी की 7 किमी मार्ग बदहाल, आफत में जान

महराजगंज जनपद के परतावल विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा सिसवा मुंशी की सात किमी की सड़क की हालत बद से बदतर है। महादेव से धर्मपुर को यह मार्ग जाता है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः परतावल-सिसवा मुंशी की 7 किमी मार्ग बदहाल, आफत में जान

परतावल (महराजगंज): परतावल विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा सिसवा मुंशी की मुख्य सड़क 7 किलोमीटर टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। आस-पास के दुकानों व घरों में नाली का निर्माण नहीं होने से और बारिश में यहां लबालब पानी सड़कों पर भरा रहता है। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने इस मार्ग का दौरा किया तो तमाम चौंकाने वाले बिंदु उभरकर सामने आये।

परतावल (Partawal) विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा सिसवा मुंशी महादेव से धर्मपुर को जाने वाला करीब 7 किमी मार्ग अपनी बदहाली की दास्तां खुद बयां कर रहा है। बाइक या चार पहिया वाहन गुजरने से गंदे पानी के छींटे दुकानों में भी पड़ जाते हैं। पैदल राहगीरों से लेकर वाहनों पर बैठकर यात्रा करने वालों के कपड़ों का खराब होना अब आम बात हो गई। इसको लेकर नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है। 

क्या बोले नागरिक
स्थानीय नागरिक अजय, मिंटू, सागर वर्मा, विशाल आदि नागरिकों ने कहा कि चुनाव के वक्त तो जनप्रतिनिधियों द्वारा बड़े-बड़े वायदे किए जाते हैं, लेकिन जीतने के बाद इनका समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रह जाता है। जनप्रतिनिधियों से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक सूचना दिये जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। 

ग्राम प्रधान ने दी जानकारी
इस संबंध में ग्राम सभा सिसवा मुंशी के ग्राम प्रधान अमरनाथ पटेल (Amarnath Patel) का कहना है कि उक्त सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD) के दायरे में आती है। तमाम बार मैंने भी इसकी लिखित शिकायत की, लेकिन सड़क मरम्मत की दिशा में अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। 

Exit mobile version