Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः मूसलाधार बारिश से बाढ़ के मंजर, गिरे पेड़

महराजगंज के बृजमनगंज में लगातार तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए। पेड़ों के गिरने से कई जगह आवागमन भी बाधित रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः मूसलाधार बारिश से बाढ़ के मंजर, गिरे पेड़

बृजमनगंज (महराजगंज): जनपद में लगातार तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। तेज हवाओं से विशालकाय वृक्ष भी गिर रहे हैं। फसलें जलमग्न होने से किसानों के माथे पर चिंताओं की लकीरें खिंच गई हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बृजमनगंज ब्लॉक क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। मुख्य मार्गों पर गिरे पेड़ों से लोगों को घंटों आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। काफी मशक्कत के बाद सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाकर प्रशासन ने आवागमन चालू कराया। 

गलियों में जमा बारिश का पानी 

यह मार्ग प्रभावित
बृजमनगंज ब्लॉक के सौरहा, पृथ्वीपालगढ़, मिश्रौलिया, सोनाबंदी, लेहड़ा, गुजरौलिया, सहजनवा बाबू सहित अनेक ग्राम सभाओं में बाढ़ की विभिषिका का सामना स्थानीय नागरिकों को करना पड़ रहा है। हजारों एकड़ फसल जलमग्न होने से किसानों को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है। फसल जलमग्न होने के बाद किसान अब प्रशासन से मुआवजे की उम्मीद जता रहे हैं।

Exit mobile version