महराजगंज: बैंक बना अखाड़ा, SBI मैनेजर ने गार्ड की लाठी छीनी, उपभोक्ताओं से मारपीट, थाना पहुंचा केस

भारतीय स्टेट बैंक के एक मैनेजर पर दो उपभोक्ताओं ने मारपीट करने का बड़ा आरोप लगाया है। पढिये, पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 July 2020, 7:15 PM IST

बृजमनगंज (महराजगंज): भारतीय स्टेट बैंक बृजमनगंज के मैनेजर पर दो उपभोक्ताओं ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। बृजमनगंज थाने में तहरीर देकर बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग किया है।

मैनेजर के खिलाफ थाने में दी गयी तहरीर

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कृष्ण मोहन साहनी निवासी सहजनवा बाबू और प्रमोद निवासी हथिगढ़वा बृजमनगंज थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बैंक मैनेजर ने गार्ड की लाठी छीनकर गाली देते हुए उनकी पिटाई कर दी। दोनों ने इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दिया है। 

मौके पर पहुंचे लोगों ने मैनेजर के दुर्व्यवहार पर हंगामा खड़ा किया। थाने पर कृष्ण मोहन साहनी व प्रमोद ने बैंक मैनेजर के विरुद्ध तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। 
 

Published : 
  • 30 July 2020, 7:15 PM IST