Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: कनाडियन मटर और लतरी दाल के साथ दो तस्‍करों को पुलिस ने धर दबोचा

कोठीभार पुलिस टीम ने गश्‍त के दौरान दो मटर तस्‍करो को पकड़ा। उनके पास से कनाडियन मटर की कई बोरियाँ बरामद की गई हैं। इससे दो दिन पहले भी एक मटर तस्‍कर को गिरफ्तार किया गया था। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: कनाडियन मटर और लतरी दाल के साथ दो तस्‍करों को पुलिस ने धर दबोचा

सिसवा बाजार: कोठीभार थानाक्षेत्र मे अंतर्गत ग्रामसभा सबया में बुधवार को दो मटर तस्करी करने वालो को पकड़ा गया हैं। उनके पास से 108 बोरी लतरी दाल और 60 बोरी कनाडियन मटर बरामद की गई।  पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर उन्होने पुलिस को बताया की वो मटर और दाल नेपाल से लेकर सिसवा बाजार बेचने जा रहे थे।

यह भी पढ़ेंः UP By-Election Result में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को दिया बड़ा झटका, सपा के गौरव रावत आगे 

प्रभारी थानाध्यक्ष यदुनंदन यादव अपने हमराही एसआई श्रवण कुमार शुक्ला, भानु मौर्या, बृजेश यादव, व सर्वेश यादव के साथ देर रात गशत कर रही थी। इसी दौरान रात करीब 10 बजे निचलौल से सबया की तरफ से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली व पिकअप दिखाइ दी। पुलिस ने तलाशी के दौरान ट्राली पर 108 बोरी लतरी की दाल व पिकप पर 60 बोरी कनाडियन मटर बरामद करी। 

यह भी पढ़ेंः UP Assembly byPoll Results में बीजेपी ने बढ़ाई बढ़त, गंगोह में कांग्रेस आगे

 दोनों ने अपना नाम क्रमशः अकरम पुत्र महबूब निवासी ठूठीबारी और रामकिशुन, पुत्र लक्ष्मण निवासी ग्राम चटिया ठूठीबारी बताया। इस सर्दभ मे कोठीभार थाना प्रभारी यदुनंदन यादव का कहना है कि हिरासत में लिए गए दोनों लोगों को कस्टम विभाग को सौप दिया गया है।

Exit mobile version