Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, जानें किसने मारी बाजी

महराजगंज जनपद के पनियरा ब्लाक अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जडार में चल रही न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन बुधवार को किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, जानें किसने मारी बाजी

महराजगंज: पनियरा ब्लाक अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जडार में चल रही न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता (Children's Sports Competition) का समापन बुधवार को किया गया। जूनियर व सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने कबड्डी, ऊंची कूद, गोलाक्षेपण आदि प्रतियोगिताओं में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों की खूब वाहवाही लूटी। 

जानें कौन बना विजेता

जूनियर बालक वर्ग में उमेश यादव, अनमोल यादव व कुलदीप ने गोलाक्षेपण में बाजी मारी। चक्रक्षेपण में कुलदीप 74 फिट, उमेश 72 फिट व अनमोल ने 58 फिट फेंककर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।

मानचित्र प्रतियोगिता में पल्लवी शर्मा यूपीएस जडार प्रथम रही जबकि प्रीति यादव द्वितीय व राजमनिन्दर तीसरे नंबर पर रहे।

खेल प्रतियोगिता

सुलेख में विजय प्रथम

सुलेख प्रतियोगिता में यूपीएस मुडिला चौधरी के विनय प्रजापति अव्वल रहे। शालू द्वितीय राजमनिन्दर व सोनम ने तीसरा स्थान हासिल किया। कबड्डी बालक वर्ग में यूपीएस जडार की टीम विजेता रही जबकि राजमंदिर की टीम उपविजेता बनी।

बालिका संवर्ग गोलाक्षेपण में सीमा प्रथम, सुमन द्वितीय विजेता बनी। प्राथमिक स्तर दौड़ 100 मीटर दौड़ में सत्यम प्रथम, अमन द्वितीय, लकी तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग दौड़ में आलिया प्रथम, रोशनी द्वितीय व कृति तीसरे स्थान पर रही। 

ऊंची कूद में कुशाल अव्वल 

ऊंची कूद जूनियर बालक वर्ग में कुशाल अव्वल रहे जबकि अनमोल द्वितीय व कुलदीप ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में सोनम ने बाजी मारी जबकि मधु द्वितीय व रूचि ने तीसरा स्थान हासिल किया। 

किया सम्मानित 

खेल प्रतियोगिताओं(Sports Competitions) में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण समारोह (Awards Ceremony) में पुरस्कृत किया गया। स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक से ग्राम प्रधान द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल, नागेंद्र, रामनिवास, यासमीन जहां, अजीत कुमार सिंह, जयप्रकाश गौतम, रविंद्र कुमार शर्मा, आशुतोष बालियान, कैलाश गुप्ता, सुनीता शर्मा, मनीषा, विरेंद्र कुमार, संत कुमार, सदानंद यादव, रामेश्वर मौर्या आदि मौजूद रहे। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version