Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: फरेंदा कस्बे में विधायक वीरेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक, इन लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

महराजगंज जिले के फरेंदा कस्बे में स्थित डाक बंगले पर शुक्रवार को फरेंदा विधायक वीरेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: फरेंदा कस्बे में विधायक वीरेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक, इन लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा कस्बे में स्थित डाक बंगले पर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता फरेंदा विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने की। 

बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य गीता चौरसिया और समाजसेवी डा. रामनारायन चौरसिया ने अपने समर्थको के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने कांग्रेस पार्टी की पट्टी पहनाकर सभी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। 

इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि लोकहित और देश हित के लिए कांग्रेस को और मजबूत होने की आवश्यकता है। देश पर तानाशाही थोपने के प्रयास करने वाले लोगों के विरूद्ध आम जनता के लिए कांग्रेस को मजबूत करना होगा।

विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि पूरे देश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए कांग्रेस गरीब व छोटे लोगों के साथ खड़ी है। कांग्रेस के लिए जम्हूरियत से बड़ी कोई चीज नहीं हो सकती। जम्हूरियत की मजबूती के लिए हम कांग्रेस में आने वाले साथियों का स्वागत करते है। यह भविष्य में फांसीवादी ताकतों को खत्म करने में साहसिक व महत्वपूर्ण कदम होगा।

इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के सदस्य विजय सिंह एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन जयप्रकाश लाल श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष झिनकू चौधरी, स्टैन्ली खान,राधेश्याम, राजेश मौर्या,हृदयनारायण पांडेय, विनय तिवारी,योगेशचर दुबे, रामनिवास चौबे, हनुमान लोहिया,करूणेश मणि,यूपी सिंह,अशोक चौरसिया, रामप्यारे प्रसाद,शमसुल लारी, शिवाजी राव,मोहम्मद हई खां एडवोकेट, अमरमणि पासवान, हनुमान प्रसाद, गोविन्द प्रसाद, बबलू शर्मा, ई. रामनाथ साहनी, मोहम्मद इद्रीश, रामराज पासवान, अरविन्द मौर्या, सुनील चौहान, परमात्मा सिंह एडवोकेट मौजूद रहे।

Exit mobile version