Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण की अंतिम सूची देखिये डाइनामाइट न्यूज पर

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसके साथ ही पंचायती राज विभाग ने महराजगंज समेत सभी जिलों में आरक्षण की सूची भी जारी कर दी है। महराजगंज में हर पद के लिये होने वाले आरक्षण का अंतिम स्टेटस जानने के लिये पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज की यह रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण की अंतिम सूची देखिये डाइनामाइट न्यूज पर

महराजगंज: उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा आज यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथियां घोषित कर दी है। इसके साथ ही राज्य के पंचायती राज विभाग ने महराजगंज समेत सभी जिलों में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण की अंतिम सूची भी जारी कर दी है। 

यह भी पढ़ें महराजगंज जिले के 12 ब्लाकों के ब्लाक प्रमुखों के आरक्षण की फाइनल सूची डाइनामाइट न्यूज़ पर

महराजगंज में पंचायत चुनाव में आरक्षण की स्थिति जानने के लिये डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट आपके लिये खासी महत्वपूर्ण है। महराजगंज जिले में आरक्षण की स्थित निम्न तरह है।

यह भी पढ़ेंः UP Panchayat Election 2021- महराजगंज जिले में इस तारीख को होगी पंचायत चुनाव की वोटिंग 

जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल जिले में कुल 47 वार्ड हैं। इनमें अनुसूचित जाति की स्त्रियों के लिए 3 पद,अनुसूचित जाति के लिए 6, पिछड़ी महिला वर्ग के लिए 4, पिछड़ी जाति के लिए 8, महिलाओं के लिए 9 और 17 वार्डो को अनारक्षित बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें: देखिये यूपी के किस जिले में किस तारीख को होगी पंचायत चुनाव की वोटिंग 

जिले में कुल 882 ग्राम पंचायतों के आरक्षण में अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए 4, अनुसूचित जनजाति के लिए 5, अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 60 सीट, अनुसूचित जाति के लिए 112, पिछड़ी महिलाओं के लिए 84, पिछड़ी जाति के लिए 161, महिला हेतु आरक्षित सीटें 149 तथा 307 सीटें अनारक्षित की गई है। 

जिले के कुल 1166 क्षेत्र पंचायत वार्डो की संख्या है, जिसमें अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए 6, अनुसूचित जनजाति  के लिए 1, अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 78, अनुसूचित जाति के लिए 143, पिछड़ी वर्ग की महिलाओं के लिए 108, पिछड़ी के लिए 201, वही महिलाओं के लिए  201 तथा 428 सीटों को अनारक्षित किया गया है।

पंचायत चुनाव में आरक्षण की संपूर्ण और विस्तृत जानकारी के लिये पाठकों और उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग की वेबसाइट  http://panchayatiraj.up.nic.in देखने की सलाह दी जाती है।

Exit mobile version