Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः 9 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा ट्रैक्टर चोर, दो फरार

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र में करीब 9 दिन पहले एक ट्रैक्टर चोरी हुआ था। इस मामले में घुघली पुलिस और एसओजी की टीम ने आज चोर को ट्रैक्टर समेत गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः 9 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा ट्रैक्टर चोर, दो फरार

घुघली (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर 9 अगस्त की रात चोरों ने चुरा लिया था। इस मामले में एसपी ने जल्द से जल्द इस चोरी का पर्दाफाश करने के निर्देश देते हुए पुलिस टीम के अतिरिक्त एसओजी, स्वाट टीम को इसकी जिम्मेदारी भी सौंपी थी। इस मामले में खोजबीन जांच पड़ताल काफी तेजी से जारी थी। लोकेशन के आधार पर टीम ने कुशीनगर के कटहरा जंगल में छापेमारी कर एक चोर को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। 

गिरफ्तार अभियुक्त
अभियुक्त हरिकेष चौहान पुत्र इंद्रसेन चौहान निवासी बरसैना थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को पुलिस ने स्वराज ट्रैक्टर यूपी 56 एसी 6526 समेत गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दो अभियुक्त पप्पू हरिजन निवासी रामपुर माफी थाना अहिरौली, कुशीनगर व दीपक गुप्ता निवासी पंद्रह मील चैराहा पुलिस चौकी सोनबरसा थाना चौरीचौरा मौके से फरार हो गए। अभियुक्त पर मुकदमा संख्या 384/24 धारा 303 (2), 317 (2) बीएनएस थाना कोतवाली पर केस पंजीकृत कर जेल भेजा गया है। 

ऐसे हुआ खुलासा 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार तत्कालीन घुघली थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह को एक मामले में स्वाट टीम का प्रभारी बनाकर एसपी ने थाने से हटा दिया था। इसके बाद योगेश सिंह को एसओजी प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। एसओजी का प्रभार मिलते ही ट्रैक्टर चोरी मामले में इतने जल्द खुलासा होगा, शायद किसी ने नहीं सोचा था। अब देखना यह है कि दोनों फरार अभियुक्त भी जेल की सलाखों के पीछे आखिर कब भेजे जाएंगे। 

Exit mobile version