Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: नवागत सीओ सदर ने डाइनामाइट न्यूज़ संग साझा की कार्य योजना, कहा- भ्रष्टाचार मिटाना पहली प्राथमिकता

2014 बैच के पीपीएस अधिकारी देवेंद्र कुमार ने सीओ (क्षेत्राधिकारी) सदर के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस मौके पर उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ से भ्रष्टाचार, अपराध, यातायात, गैर कानूनी कार्यों समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर बातचीत की और अपनी कार्य योजनाओं को साझा किया। पढ़ें, इन मुद्दों पर क्या राय रखते है नवागत सीओ सदर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: नवागत सीओ सदर ने डाइनामाइट न्यूज़ संग साझा की कार्य योजना, कहा- भ्रष्टाचार मिटाना पहली प्राथमिकता

महराजगंज: नवागत सीओ (क्षेत्राधिकारी) सदर देवेंद्र कुमार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। महराजगंज से पहले लगभग डेढ़ दर्जन जनपदों में अब तक सेवाएं दे चुके सदर के नये सीओ ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत में कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त समाज उनकी पहली प्राथमिकता है। 

देवेंद्र कुमार 2014 बैच के पीपीएस अधिकारी है और मूल रूप से बिजनौर जनपद के रहने वाले हैं। अपने अभी तक के कार्यकाल में देवेंद्र कुमार की तैनाती कई जिलों में हो चुकी है। उन्हें एक अनुशासित अधिकारी के रूप में जाना जाता है। 

भ्रष्टाचार पर लगाएंगे लगाम 

डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे  किसी भी कीमत पर अन्याय नहीं होने देंगे और भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करने के लिए वे हमेशा प्रयत्न शील रहेंगे। एक सवाल के जबाव में सीओ ने कहा कि आये दिन होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन कराएंगे।

गैरकानूनी काम करने वालों को चेतावनी

डाइनामाइट न्यूज़ से नवागत सीओ सदर ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर अपने क्षेत्र में गैरकानूनी और गलत कार्य नहीं होने देंगे और इस मामले में किसी की पैरवी भी नहीं चलेगी, चाहे वह कोई भी हो। उन्होंने कहा कि कानूनों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कानून संगत कार्यवाही की जायेगी। 

गलत पैरवी न करें जनप्रतिनिधि

सीओ सदर ने जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कि वह किसी भी तरह के गलत मामले में पैरवी किसी की भी पैरवी न करें। उन्होंने कहा वह बिना भेदभाव किये गलत कार्य करने वालों के खिलाफ कानून के दायरे में रहकर कार्यवाही करेंगे और अपनी टीम को भी इसके लिये प्रेरित करेंगे।

यातायात नियमों का कड़ाई से पालन

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये वह ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ भी समय-समय पर अभियान चलाएंगे साथ ही रोड यूजर्स को यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक बनायेंगे। सीओ ने कहा कि ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन से यातायात संचालन बाधित होता है और लोगों की जान भी जोखिम में होती है। सड़क हादसे के अधिकतर मामले यातायात नियमों के उल्लघंन के कारण ही होते है। इसलिये हर रोड यूजर्स अपनी सुरक्षा के लिये भी कानून का पालन करना चाहिये। 

Exit mobile version