महराजगंज: प्याज लदे भारतीय ट्रक को नेपाल कस्टम ने किया सीज, ड्राइवर कस्डटी में, इंडियन ट्रकर्स में आक्रोश, जानिये पूरा मामला

प्याज लदे एक भारतीय ट्रक को नेपाल कस्टम विभाग द्वारा फ़र्जी दस्तावेजों के आरोप में सीज किये जाने का गंभीर मामला सामने आया है। संबंधित भारतीय ट्रक ड्राइवर को कस्टडी में लिया गया है। इस मामले से देश की ट्रकिंग इंडस्ट्री से जुडे लोगों में आक्रोश पनप रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 July 2023, 5:23 PM IST
google-preferred

महराजगंज: प्याज से भरे एक भारतीय ट्रक को नेपाल के कस्टम विभाग द्वारा फ़र्जी दस्तावेजों के आरोप में सीज किये जाने का बड़ा मामला सामने आया है। ट्रक  ड्राइवर को नेपाल में हिरासत में लिया गया है। मामला सामने आने के बाद भारतीय क्षेत्र के ट्रकर्स में हड़कंप और गुस्से का माहौल है।

इस मामले में भारतीय क्षेत्र के क्लीयरिंग एजेंट वकील अहमद ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में बताया कि 2-3 दिन पहले उसके परिचित क्लीयरिंग एजेंट सैफ ने उससे एक ट्रक प्याज का कस्टम क्लीयरिंग कराने को कहा था। उसने ट्रक नंबर और कस्टम के लिए जरूरी कागजात दिए। जिसपर उन्होंने अपने फर्म से कस्टम कराके टोकन उसको दे दिया। 

एजेंट वकील ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में बताया कस्टम कराने के बाद पता चला कि नेपाल कस्टम विभाग ने फ़र्जी दस्तावेज के आरोप में उस ट्रक को पकड़ लिया है और उसके ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है।

बताया जाता है कि जिस ट्रक को नेपाल द्वारा सीज किया गया है, उसमे प्याज भारत था और वह ट्रक नासिक से आ रहा था। उस ट्रक को भारत से नेपाल जाना था। एजेंट वकील का कहना है कि भारतीय कस्टम की कार्रवाई पूरी करने के बाद ही ट्रक नेपाल गया लेकिन उसके वहां बेवजह सीज किये जाने की खबरें हैं। 

कस्टम एजेंट वकील का कहना है कि इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है क्योंकि वो नेपाल का काम नहीं करते। वे केवल भारतीय 
कस्टम का काम देखते है। उनका कहना है कि इसमें बेवजह उनके नाम को घसीटा जा रहा है। 

Published : 
  • 13 July 2023, 5:23 PM IST

Related News

No related posts found.