महराजगंज: निचलौल में इंटर कालेज की लड़की ने मनचलों को सिखाया सबक, देखिए किस तरह से उतारा आशिकी का भूत, वीडियो वायरल

पुलिस ने इस पूरे मामले में तीनों मनचलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2022, 7:10 PM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): निचलौल थाने के रामभोली कन्या इंटर कालेज की एक लड़कीं ने बेहद बहादुरी वाला काम किया है। रामभोली कन्या इंटर कालेज के बाहर लड़कियों को छेड़ने वाले 3 मनचलों को छात्रा के साथ छेड़खानी करना काफी महंगा पड़ गया। 

इंटर कालेज के बाहर छात्राओं को छेड़ रहे इन मनचलों को कालेज की एक छात्रा ने सरेराह चप्पलों से पीट डाला। 

जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे छात्रा के परिजन ने भी मनचलों की की खूब पिटाई की। इस पूरे घटनाक्रम के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। 

पुलिस ने इस पूरे मामले में तीनों मनचलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददात के अनुसार, निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी निचलौल के रामभोली कॉलेज से पढ़ कर अपने घर जा रही थी। इस बीच तीन युवक सुनसान रास्ते में लड़की को अकेला पाकर उसके छेड़खानी करने लगे। छात्रा ने इसका विरोध करते हुए शोर मचाया। 

शोर सुनकर आसपास के लोगों ने तीनों मनचलों को पकड़ लिया। छात्रा से छेड़खानी करने वाले युवकों की चप्पल से तीनों की पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद छात्रा ने तीनों मनचलों की एक-एक कर चपल्लों से जमकर पिटाई की। 

Published :