महराजगंज: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के भिटौली बाज़ार में हिताची बैंक के एटीएम में भीषण आग गई, जिसके बाद धू-धू क रएटीएम जलने लगा। आग लगने के कारण लाखों रुपये के सामान का नुकसान हो गया।
यह आग शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से हुई है। घटना में एटीएम के अंदर वायर व लाखों रुपये के सामान का नुकसान हो गया है। एटीएम काउंटर से धुंआ निकलता देख यहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें: गड़ौरा चीनी मिल को लेकर सीएम योगी के दरबार में पहुंचे महराजगंज के जनप्रतिनिधि
घटना की सूचना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस इसकी जांच में जुटी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।