Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: धूमधाम से मना ईद का त्योहार, गले मिलकर लोगों ने दी एक-दूसरे को मुबारकबाद, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

महराजगंज जनपद में रविवार को मना ईद का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दे रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: धूमधाम से मना ईद का त्योहार, गले मिलकर लोगों ने दी एक-दूसरे को मुबारकबाद, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

महराजगंज: जनपद में ईद-उल-अजहा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। नगर के नूरी जामा मस्जिद समेत जिले की तमाम मस्जिदों और विभिन्न ईदगाहों पर  नमाज़ियों ने नमाज पढ़ी और गले मिलकर एक दुसरे को ईद की मुबारकबाद दी। कुछ लोगों द्वारा घरों पर नमाज पढ़ी गई। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किये गये हैं। जनपद में चारों तरफ ईद की धूम देखी जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के फरेंदा संवाददाता के मुताबिक फरेंदा तहसील क्षेत्र में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। लोगों ने अपने घरों और मस्जिद में जाकर नमाज अदा की। 

नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी, जिसके बाद सभी नमाजियों ने बकरों की कुर्बानी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में फरेंदा के थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि बकरीद का त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर फरेंदा थाने के पुलिसकर्मी तैनात रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ के कोल्हुई संवाददाता के मुताबिक अहले हदीस मस्जिद में नमाज पढ़ी गई, यहां नमाज पढ़ने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी।  के बाद बाहर 

पुलिस ने नगर के नूरी जामा मस्जिद समेत ज़िले के विभिन्न ईदगाह व मस्जिदों में सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किए थे।

मुस्लिम धर्मावलंबियों का मानना है कि अल्लाह को कुर्बानी पसंद है। इस दिन सभी मुसलमान अपनी क्षमता के अनुसार खरीदे गए बकरों की कुर्बानी देकर स्वयं एवं जरूरतमंदों को भी खिलाते हैं। 

Exit mobile version