कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के परसौना-बड़हरा इन्द्रदत्त मार्ग पर नहर विभाग द्वारा पुल निर्माण के लिए PWD के रोड को खोदकर, मिट्टी गिराकर छोड़ दिया हैं। विभाग की इस लापरवाही से आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को आए दिन यहां परेशानियों का समना करना पड़ रहा है।
बरसात में बहुत खराब हो जाता है रास्ता
बरसात के दिनों में ये रास्ता और भी ज्यादा खराब हो जाता है, पूरे रास्त में किचड़ से भर जाता है, जिससे राहगीर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। इतना ही नहीं स्कूली बच्चों को भी आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस समस्या के बारे में डाइनामाइट न्यूज की टीम ने लोगों से बात की। स्थानीय लोगों ने बताया कि सरयू नहर के पुल निर्माण के बाद से ही रास्ते पर मिट्टी गिरी हुई है। इस मिट्टी की वजह से हल्की बारिश में भी पूरा रास्ता कीचड़ से भर जाता है, जिससे आवागमन करने वालों को भारी दिक्कत सामना करना पड़ता हैं।
लोगों का कहना है कि अक्सर बरसात में यहां किचड़ से बाइक, साइकिल फिसल जाती है जिससे लोग चोटिल हो जाते हैं। लोगों ने अधिकारियों से इसकी शिकायत कर रोड को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की मांग की है।