महराजगंजः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारीयों में जुट गया है। आज डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार, डीआईजी जे रविंदर गौड़ और एसपी प्रदीप गुप्ता ने चौक का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने संभावित कार्यक्रमों के रूप रेखा और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा किया, और जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार डीआईजी और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने हेलीपैड, मंच, रास्ता, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई आदि का जायजा लेकर व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश दिया।