Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: CDO ने किया कई ऑफिसों का औचक निरीक्षण, अधिकारियों-कर्मचारियों का वेतन काटने का निर्देश, जानिये पूरा मामला

मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने विकास भवन में मौजूद लगभग ढेड़ दर्जन से अधिक कार्यालयों के औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जो भी अधिकारी अनुपस्थित थें, उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: CDO ने किया कई ऑफिसों का औचक निरीक्षण, अधिकारियों-कर्मचारियों का वेतन काटने का निर्देश, जानिये पूरा मामला

महराजगंजः मुख्यविकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने विकास भवन में मौजूद लगभग ढेड़ दर्जन से अधिक कार्यालयों के औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान जिला कृषि/रक्षा अधिकारी विनोद कुमार औऱ हिमांचल सोनकर, अर्थ और संख्या अधिकारी कार्यालय में एस ए संतोष कुमार साहनी, राजेश दीक्षित, उत्कर्ष शुक्ला, उमा शुक्ला, प्रमोद यादव समेत कई कर्मचारी अनुपस्थिति पाए गए तो वहीं डीपीआरओ कार्यालय में डीपीएम अनुपस्थिति मिले।

सीडीओ ने कार्यालय में फाइलों को अव्यवस्थित देख कड़ी नाराजगी जाहिर की और उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का तत्काल निर्देश देने के साथ ही स्पष्टीकरण देने का आदेश भी सुनाया। सीडीओ ने भविष्य में सबको समय से अनुपस्थित होने के सख्त आदेश दिये। 

Exit mobile version