Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष लिखी कार ने दो को रौंदा, असलहे के साथ गाड़ी चालक पुलिस हिरासत में

नगर के फरेंदा रोड पर चौराहे के पास तेज रफ्तार कार फल खरीद रहे दो लोगो को रौंदते हुए गाड़ी लेकर हाइवे के नीचे गिर गयी। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष लिखी कार ने दो को रौंदा, असलहे के साथ गाड़ी चालक पुलिस हिरासत में

महराजगंज: नगर के मेन चौराहे के पास फरेंदा रोड पर लगभग 10.30 बजे एक अनियंत्रित कार फल खरीद रहे दो लोगो को कुचलते हुए गाड़ी लेकर हाइवे के किनारे जा गिरा। 
राहगीरों द्वारा पकड़ने पर असलहा लहराने लगा। मौके पर पुलिस पहुंच कर आरोपी कार चालक को हिरासत में लेते हुए कोतवाली ले गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कार पर बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष का स्टीकर लगा हुआ है। गाड़ी चालक अग्निवेश पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी घुघली का रहने वाला है वह शाहजहापुर से आ रहा था।

मौके पर पहुंची पुलिस 

 

गाड़ी में ही सवार दूसरा युवक नन्हे परदेशी उर्फ पवन मिश्र पुत्र सुधीर मिश्रा निवासी 147 बहादुरगंज सहजहांपुर का रहने वाला हैं। गाड़ी चालक अपनी कार नंबर UP14 BP 5824 से जैसे ही कोतवाली के आगे पहुंचे हाइवे के किनारे रफीक 19 वर्ष और अरसद 20 वर्ष निवासी गबडुवा दोनो दोस्त फल ले रहे थे। कार चालक इन लोगो को रौंदते हुए गाड़ी हाइवे के नीचे गड्डे में गिर गया और गाडी का दोनों एयरबैग खुल गया है।  

जिसमे से एक लड़के का हाथ टूट गया हैं। दोनो को जिला अस्पताल इलाज के लिए के जाया गया है। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Exit mobile version