Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सिसवा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के नीचे आकर युवक की मौत

महराजगंज जिले के सिसवा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है, यहां मालगाड़ी के नीचे आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सिसवा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के नीचे आकर युवक की मौत

सिसवा बाजार (महराजगंज): जिले के सिसवा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा सिसवा बाजार के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 की पटरी संख्या 3 पर हुआ। खबर लिखे जाने के वक्त तक हादसे में मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गोरखपुर से नरकटियागंज रेल मार्ग पर सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन से निकली चीनी मिल के सामने मालगाड़ी रूक गई और खड्डा की तरफ जैसे ही आगे बढ़ी तभी एक व्यक्ति चलती मालगाड़ी के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि मरने वाले व्यक्ति की उम्र लगभग 45 साल है। शव रेल पटरी पर वैसे ही पड़ा था, हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बाद में रेलवे प्रशासन समेत पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

Exit mobile version