Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: राप्ती नदी में छलांग लगाने वाली किशोरी केस में नया खुलासा

महराजगंज जनपद के धानी बाजार खडखडिया पुल राप्ती नदी में छलांग लगाने वाली युवती केस में अब बड़ी बात सामने आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: राप्ती नदी में छलांग लगाने वाली किशोरी केस में नया खुलासा

धानी बाजार (महराजगंज): सिद्धार्थनगर जनपद के थाना खेसरहा की निवासी एक किशोरी ने गुरूवार की दोपहर धानी बाजार स्थित खडखडिया पुल के पास राप्ती नदी (Rapti River) में छलांग लगा दी थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, किशोरी ने कूदने से पहले काफी देर तक पुल पर खड़ी थी। उसने एक पत्थर पर प्रिंस अहीर लिखकर अचानक नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हम लोगों ने युवती को बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं सके।

इस घटना के बाद पुलिस (Police) को सूचना दी गई। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों (Divers) की मदद से काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। धानी पुलिस व बलुआ पुलिस मौके पर पहुंची तो जरूर, लेकिन थाना क्षेत्र को लेकर दोनों पुलिस असमंसजस में देखी गई।

करीब 22 घंटे बाद मौके पर आपदा दल की टीम पहुंचकर किशोरी की तलाश कर रही है। 

पत्थर पर प्रिंस

जानें पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा थाना अंतर्गत ग्रामसभा मधुआपुर निवासी विवेकानंद की 17 वर्षीय पुत्री अनुराधा 17 अक्टूबर को घर से यह कहकर निकली थी कि वह स्कॉलरशिप ऑनलाइन कराने जा रही है।

इस बीच किशोरी धानी बाजार वह कैसे पहुंची, पत्थर पर प्रिंस अहीर क्यों लिखकर नदी में छलांग लगाई, इस बात से अभिभावक अभी तक अंजान हैं। अब मौके पर घटना के करीब 22 घंटे बाद आपदा दल बचाव कार्य में जुटा हुआ है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version