Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: पूर्वांचल बैंक के एक बैंककर्मी की दिखी अजीबोगरीब नवाबजादी…

महराजगंज जिले के कोल्हुई कस्बे में स्थित पूर्वांचल बैंक के एक बैंककर्मी की अजीबोगरीब नवाबजादी दिखाई दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: पूर्वांचल बैंक के एक बैंककर्मी की दिखी अजीबोगरीब नवाबजादी…

महराजगंज: आए दिन बैंकों के कर्मचारियों की सुस्ती व उनके दुर्व्यवहार के ज्यादातर मामले प्रकाश में आते रहते हैं। आज फिर एक ऐसा ही मामला कोल्हुई कस्बे में पूर्वांचल बैंक से आया है। इस बैंक में एक तरफ जहां काफी भीड़ थी वहीं दूसरी तरफ बैंक का एक कर्मचारी तंबाकू खाने में व्यस्त था।

यह भी पढ़ें: क्या महिला पत्रकार के चक्कर में अजय पाल शर्मा की हुई एसएसपी नोएडा के पद से छुट्टी?

यहां काफी भीड़ थी और सभी अपनी समस्या को लेकर परेशान थे और लेकिन बैंक का एक कर्मचारी तंबाकू खाने में लगे थे। इन्हें अपने अमल के इतने शिकार हैं कि इन्हें जनता व अपने कर्तव्य का भी तनिक भी ख्याल नहीं है।

यह भी पढ़ें: हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!

यहां खाताधारकों को अपने काम-काज छोड़कर अपना बैंकिंग कार्य कराने किसी तरह बैंक आना पड़ता है और यहां के कर्मचारी अपने अमल मिटा रहे हैं। इस बैंक के कामचोर कर्मचारी के नवाबी कारनामे की करतूत डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे में कैद हो गई।
 

Exit mobile version