Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: पुलिस की गिरफ्त में चोरों का गिरोह

महराजगंज के घुघली रेलवे स्टेशन से 4 चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही चोरी का सामना भी बरामद किया गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: पुलिस की गिरफ्त में चोरों का गिरोह

महराजगंज: यूपी में हर दिन चोरी और लूटपाट की घटनाये होती है रहती हैं। अब यूपी के महराजगंज से चोरी का एक मामला सामने आया है। यह मामला महराजगंज के घुघली रेलवे स्टेशन का है। यूपी पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर 4 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले में अवैध लकड़ी के धंधे का भंडाफोड़, आरोप भाजपा विधायक के भाई पर

साथ ही ऐसी भी खबर है कि ये लोग चोरी का लैपटाप को बेचने के लिए घुघली रेलवे स्टेशन के पीछे किसी का इन्तजार कर रहे थे, तभी मुखबिर की सुचना पर घुघली पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिल्हाल उनसे पूछताछ कर रहीं हैं। सुरुआति जांच में यह पता चला है की इनमें से संदीप घुघली का रहने वाला है तो सुहेल उर्फ़ आकाश, जसवंत, और महेंद्र हरिजन जोगिया का रहने वाला है। और ये लोग 109 और 60 की धाराओ में कई बार जेल भी जा चुके है ।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: शिक्षा संचालित कर सेवा बहाली को लेकर गरजे कंप्यूटर अनुदेशक

Exit mobile version