Site icon Hindi Dynamite News

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ स्नान की तारीखें आई सामने, जानें कब लगा सकेंगे डुबकी

प्रयागराज में होने वाला कुंभ मेला 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू होकर यह 26 फरवरी तक चलेगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ स्नान की तारीखें आई सामने, जानें कब लगा सकेंगे डुबकी

नई दिल्ली: भारतीय संस्कृति का प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन कुंभ मेला 12 सालों बाद इस बार प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा। इस बार कुंभ मेला 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू होकर यह 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक चलेगा।

देश-विदेश से आते हैं लोग

12 साल में एक बार होने वाले हिंदू धर्म के इस सबसे और पवित्र समागम (महाकुंभ) में देश-विदेश से करोड़ों लोग आते हैं और पवित्र नदियों में स्नान करते हैं। इस बार दस करोड़ से ज्यादा भक्तों के प्रयागराज (तीन पवित्र नदियों गंगा, यमुना और सरस्वती नदी का संगम) आने का अनुमान है।

चार स्थानों पर आयोजित होता है महाकुंभ

बता दें कि महाकुंभ चार प्रमुख स्थानों पर आयोजित होता है जिनमें प्रयागराज (इलाहाबाद) भी शामिल है। वहीं, अर्धकुंभ हर छह साल में हरिद्वार और प्रयागराज में लगता है।

पापों से मुक्त हो जाता व्यक्ति

संगम के तट पर गंगा, यमुना और सरस्वती का अदृश्य संगम होता है और मान्यता है कि महाकुंभ मेले में स्नान करने से  व्यक्ति संसार के सभी क्लेश व पापों से मुक्त हो जाता है। यहां स्नान से व्यक्ति जन्म मरण के चक्र से भी मुक्त हो जाता है।

महाकुंभ के प्रमुख स्नान की तिथियां

Exit mobile version