फतेहपुर: जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा और औंग से संचालित मैजिक, मैक्सिमो और छोटी गाड़ियों के चालकों ने टोल दरों में अचानक बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुरुवार को गुस्साए चालक बडौरी टोल प्लाजा पहुंचे और वहां के मैनेजर दीपक सिंह से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी। चालकों ने बताया कि वे दिनभर में महज 100-200 रुपये कमा पाते हैं, जिससे परिवार का भरण-पोषण मुश्किल से हो रहा है। पहले मासिक टोल पास 500 रुपये में बनता था, जिसे अचानक दोगुना कर दिया गया है। इससे उनका कामकाज प्रभावित हो रहा है।
चालकों ने पुरानी दरें बहाल करने की मांग करते हुए कल्यानपुर थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा को शिकायती पत्र भी सौंपा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।