Site icon Hindi Dynamite News

UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम तैयार, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम तैयार, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट

लखनऊ: कोरोना संकट के कारण निरस्त की गई यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के यह खबर बड़े काम की है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम तैयार कर लिये है और अब सरकार रिजल्ट जारी करने की तैयारी में जुट गई है। यूपी में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र अब अपने परिणामों का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं, ताकि वे आगे का निर्णय ले सकें। 

इस बार परीक्षा आयोजित न होने के कारण कापियों को जांचने वाली जैसी कोई बात नहीं है। छात्रों को पिछले परफार्मेंस के आधार पर ही अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाना है। बताया जाता है कि इसके लिये शिक्षा विभाग और सरकार द्वारा तय किये गये फार्मूले के आधार पर सभी छात्रों का मूल्यांकन किया जा चुका है। ऐसे यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक रिजल्ट की घोषणा डिप्टी सीएम द्वारा की जायेगी। बताया जाता है कि इसके लिये सभी तरह की तैयारियां अंतिम दौर में है। इस बार बोर्ड टॉपर की भी घोषणा नहीं की जायेगी। इसलिये अब सरकार रिजल्ट को घोषित करने की तैयारी में जुट गई है।  

बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड एशिया का सबसे बड़ा शैक्षणिक बोर्ड है। इस बार यूपी के लगभग 56 लाख विद्यार्थियों रिजल्ट घोषिता किया जाना है। प्रदेश भर के 56 लाख विद्यार्थियों के रिजल्ट के लिए डेटा फीडिंग का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है।

कोरोना काल में छात्रों के अंकों को लेकर बनाई गई नियमावली के अनुसार अंकों वितरण का क्रास वेरिफिकेशन किया जा रहा है, जिसके शीघ्र बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा। 

Exit mobile version