इंतजार हुआ खत्म, यूपी टीईटी की जारी हुई आंसर-की.. आपत्ति दर्ज कराने के लिए दिया इतना समय

UPTET की परीक्षा रविवार 18 नवंबर को हुई थी, जिसमें लाखों की संख्‍या में अभ्‍यर्थी शामिल हुए थे। UPTET की आंसर-की बुधवार को जारी कर दी गई है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जानिये कैसे चेक करें आंसर-की..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 November 2018, 1:49 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा की आंसर की दो दिन के विलंब के बाद आखिरकारजारी हो गई हैं। 23 नवंबर शाम छह बजे तक किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। फाइनल आंसर-की तय तिथि 30 नवंबर को ही जारी होगी। समय सारिणी के मुताबिक टीईटी का रिजल्ट 8 दिसम्बर को घोषित होना है।

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरीः UP पुलिस में निकली बंपर भर्तियां..युवाओं के लिये सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन 

 

20 नवंबर को आंसर-की जारी की जानी होनी थी लेकिन तैयारी पूरी न होने की वजह से जारी नहीं की जा सकी।  इसके बाद कहा गया कि 21 नवंबर को आंसर की जारी होगी, लेकिन बुधवार को भी नही जारी हो सकी। जिसके बाद में आज आंसर की जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी upbasiceduboard.gov.in बेबसाइट पवर जाकर चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट में युवाओं के लिये निकली बंपर भर्तियां.. मिलेगी आकर्षक सैलरी

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्तियों के लिए यूपीटेट की परीक्षा 18 नवंबर को आयोजित हुई थी। जिसमें लाखों की संख्‍या में अभ्‍यर्थी शामिल हुए थे। इनमें बड़ी संख्‍या में शिक्षा मित्र भी शामिल रहे, जिनके सहायक शिक्षक के तौर पर समायोजन की दृष्टि से यह काफी अहम है। परीक्षा के लिए 17,83,716 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था, जिनमें से लगभग 95 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।
 

Published : 
  • 22 November 2018, 1:49 PM IST

No related posts found.