Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने मौत के सौदागर को किया गिरफ्तार, कई मौतों के मामले में था वांछित

यूपी एसटीएफ ने कानपुर नगर व जनपद कानपुर देहात में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में वांछित इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने मौत के सौदागर को किया गिरफ्तार, कई मौतों के मामले में था वांछित

लखनऊ: यूपी एसटीएफ को रविवार को फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी। एसटीएफ की कानपुर यूनिट ने ₹25 हजार के इनामी अभियुक्त भरत गुप्ता उर्फ अंकुश को कानपुर नगर क्षेत्र से गिरफ़्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त को कानपुर नगर व कानपुर देहात में जहरीली शराब से हुई मौतों का दोषी माना गया था। वह काफी समय से फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें: UP STF ने एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक परीक्षा में सॉल्वर गैंग का किया पर्दाफाश, सरगना समेत 11 गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम भरत गुप्ता पुत्र अंकुश है। वह मूल रूप से औरिया का रहने वाला है। गिरफ़्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से एक मोबाइल और 14OO रुपये बरामद किये गये। थाना सचेंडी में अभियुक्त  के विरुद्ध  आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें:लखनऊ: सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा से पहले UP STF ने 46 संदिग्धों को हिरासत में लिया

अभियुक्त पर प्रदेश में नकली शराब व उससे सम्बन्धित नकली समान ( बोतल, ढक्कन रैपर, ढिबरी व बारकोड ) सप्लाई करने का आरोप है। यह गैंग दिल्ली से सारा सामान लाता था। अभियुक्त पिछले कुछ समय से नोएडा के ममूरा गाँव किराये के मकान से अपना काम संचालित कर रहा था।  
 

Exit mobile version