MNS Leader Murder Case: मनसे नेता हत्याकांड का खुलासा, गोरखपुर के शूटर को UPSTF ने किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता एवं आरटीआइ कार्यकर्ता जमील अहमद शेख की मुंबई के उपनगर ठाणे में हुई हत्या के मामले में यूपीएसटीएफ ने गोरखपुर के शूटर को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2021, 4:31 PM IST

लखनऊ: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता एवं आरटीआइ कार्यकर्ता जमील अहमद शेख की पिछले साल मुंबई के उपनगर ठाणे में हुई हत्या का यूपी एसटीएफ ने खुलासा कर दिया है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने इस हत्याकांड के शूटर को शनिवार को राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शूटर इरफान मूल रूप से गोरखपुर का है। वह करीब पांच महीने से फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें: Crime in UP: गोरखपुर में भाजपा नेता की हत्या, पंचायत चुनाव के लिये पर्चा दाखिल करने से पहले मारी गोली 

यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने शूटर इरफान को लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र के कठौता झील के पास से गिरफ्तार। इरफान से पता चला कि जमील शेख की हत्या के लिए दस लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। इरफान से पूछताछ जारी है। गिरफ्तार शूटर को शनिवार को एसटीएफ मुख्यालय में मीडिया के सामने भी पेश किया गया। महाराष्ट्र पुलिस को शूटर की तलाश थी।

यह भी पढ़ें: यूपी के सांसद को बाहुबली मुख्तार अंसारी से जान का खतरा, DGP को लिखा खत, कहा- कर सकता है जेल में हत्या 

बता दें कि मनेस नेता जमील शेख की पिछले साल महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गोली मारकर हत्या की गई थी। जमील शेख मनसे के वार्ड अध्यक्ष थे। जमील को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारी थी। सिर में गोली लगने से शेख ने दम तोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें: UP Police: लखनऊ पुलिस की बड़ी चूक, 25 हजार का इनामी माफिया कोर्ट से जमानत मिलते ही फरार 

हत्या की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। महाराष्ट्र पुलिस इस हत्याकांड के शूटर की गिरफ्तारी में जुटी थी। 

Published : 
  • 3 April 2021, 4:31 PM IST

No related posts found.