लखनऊ: UP STF ने विभिन्न सरकारी नौकरियों में परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, 2 अरेस्ट

यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट ने विभिन्न सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर झांसा देकर बड़े पैमाने पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 2 को गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 December 2018, 3:49 PM IST

लखनऊ: यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट ने बिजनौर के थाना शिवालाकला क्षेत्र से विभिन्न सरकारी नौकरियों जैसे ग्राम विकास अधिकारी, पुलिस, सेना, एलटी ग्रेड, एसएससी आदि की परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर झाँसा देकर बड़े पैमाने पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। 

यूपी एसटीफ ने मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है उसका नाम सूरज और वीरेंद्र है। सूरज ग्राम भदोडा, थाना रोहटा मेरठ का रहने वाला है तो वहीं वीरेंद्र बिजनौर का निवासी है। 

यह भी पढ़ें: नोएडा: तिहरे हत्याकांड में शामिल हिस्ट्रीशीटर को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी के पास से सेना में भर्ती के लिए 5 अनफिट अभ्यर्थीयो के मिलिट्री हॉस्पिटल द्वारा जारी किया ओरिजिनल मेडिकल सर्टिफ़िकेट, ग्राम विकास अधिकारी, पुलिस भर्ती आदि से सम्बंधित एडमिट कार्ड,1लाख 65 हजार नगदी, एक फॉर्च्यूनर कार, एक फ़ोर्ड एंडेवर कार व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बरामद किये गये हैं। 

Published : 
  • 27 December 2018, 3:49 PM IST