Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow: मुनाफे का झांसा देकर ऐसे फंसाते थे जाल में, STF ने ऐसे फेंका जाल कि…

अपराधों पर नकेल कसने और उनकी कमर तोड़ने के लिए यूपी एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lucknow: मुनाफे का झांसा देकर ऐसे फंसाते थे जाल में, STF ने ऐसे फेंका जाल कि…

लखनऊ: आजकल जालसाज ठगी करने के कई नायाब तरीके अपना रहे हैं। कोई नौकरी दिलाने के नाम पर तो कोई पेपर साल्व के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सुलतानपुर में आया है। एसटीएफ ने प्लाट के नाम पर इनवेस्ट कराकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय इनामी सदस्य को सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया है।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम है। 

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शाहिद अख्तर पुत्र अब्दुल नियाज अंसारी, निवासी 236जी/18डी/1ए करेला बाग, थाना करेली, जनपद प्रयागराज के रुप में हुई है।

एसटीएफ ने आरोपी को गुरुवार शाम को सीतामढ़ी डाल, थाना कोळनगर, जनपद सुलतानपुर से गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के अनुसार यूपी एएसटीएफ को काफी दिनों से वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचना मिल रही थी। 

इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त शाहिद अख्तर सीतामढ़ी ढाल, थाना कोतवाली नगर, सुलतानपुर के पास मौजूद है। जो कहीं भागने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने टीम के साथ पहुंचकर अभियुक्त को दबोच लिया। 

गिरफ्तार अभियुक्त शाहिद अख्तर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2012 से वर्ष 2018 तक साइन सिटी कम्पनी में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रहा था तथा कम्पनी के एम०डी० आसिफ नसीम के सहायक के रूप में भी कार्य करता था। 

आसिफ नसीम ने इसके काम एवं विश्वश्नीयता को देखते हुए जनपद सुलतानपुर में शुरू की गयी कम्पनी की नयी साइट साइन सिटी प्रोक्सिमा डेपलपर्स में इसको बतौर पार्टनर रजिस्टर्ड कराया था। कम्पनी के भाग जाने पर कम्पनी में पार्टनर होने के होने कारण इसके विरूद्ध भी कार्यवाही की गई।गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर उधर स्थान बदल कर रह रहा था।

अभियुक्त शाहिद अख्तर पर बीएनएस की धाराओं में सुलतानपुर में कई मामले दर्ज हैं। 

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ सुलतानपुर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। और आगे की कार्रवाही में जुट गई है। 

Exit mobile version