Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में तेल के दामों में बढ़ोत्तरी पर मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की सफाई, मायावती ने घेरा

यूपी में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी पर बोलते हुए यूपी के स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि वैट की दरें अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के अनुसार बढ़ाई और घटाई जाती हैं। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार को घेरा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में तेल के दामों में बढ़ोत्तरी पर मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की सफाई, मायावती ने घेरा

लखनऊ: प्रदेश में पेट्रोल 2.35 रुपये और डीजल 92 पैसा महंगा हो गया है। दरअसल यूपी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाते हुए पेट्रोल पर 28.80℅ और डीजल पर 17.48% किया।

इसके पीछे सरकार का तर्क ये है की राजस्व घाटे की पूर्ति के लिए वैट दरें बढ़ाई गयीं हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मामले में बोलते हुए कहा की इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों को देखते हुए सरकार ने वैट दरें बढाई हैं।

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

वहीं बसपा मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के पेट्रोल व डीजल की कीमत में भारी वृद्धि करने को दिन पर दिन महंगाई बढ़ाने वाला कदम बताया है।

Exit mobile version