Site icon Hindi Dynamite News

Budget 2021: बजट को लेकर सपा ने उठाये ये बड़े सवाल, अखिलेश यादव बोले- बजट से प्रदर्शन करने वाले किसानों के हाथ खाली

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार द्वारा पेश किये बजट को लेकर कई सवाल उठाये हैं। जानिये, बजट पर सपा अध्यक्ष की प्रतिक्रिया
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Budget 2021: बजट को लेकर सपा ने उठाये ये बड़े सवाल, अखिलेश यादव बोले- बजट से प्रदर्शन करने वाले किसानों के हाथ खाली

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने मोदी सरकार के बजट को लेकर बड़े सवाल खड़े किये हैं। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार के बजट ने देश के किसानों, गरीबों और युवाओं के लिए निराश किया है। उन्होंने सवाल उठाया कि बजट से किसानों को क्या मिला?  इस बजट से प्रदर्शन करने वाले किसानों के हाथ खाली हो गये हैं।

यह भी पढें: Union Budget: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का सरकार पर तंज, बोले- बजट में हों अभिव्यक्ति की आज़ादी के भी कुछ प्रावधान

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा हमेशा कहती थी कि वो सभी की आय दोगुनी करेगी। क्या इस बजट से किसानों की आय दोगुनी हो रही। इस बजट में अन्नदाता किसानों की पूरी तरह अनेदखी की गयी है। सरकार ये बताये कि इस बजट ने देश के प्रदर्शनकारी किसानों को क्या दिया?  

यह भी पढ़ें: Union Budget: आम बजट से मिडिल क्लास को मिली निराशा, टैक्स स्लैब में भी कोई बदलाव नहीं 

उन्होंने कहा कि देश के युवा जो पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए काम, रोजगार के लिए इस बजट में क्या व्यवस्था की गई है? क्या इनको रोजगार मिलेगा? सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बजट को किसानों, गरीबों व युवाओं के लिए निराश करने वाला बताया है। 

यह भी पढ़ें: Budget 2021: जानिए बजट घोषणा को लेकर क्या है राहुल गांधी की प्रतिक्रिया, मोदी सरकार को लेकर कही ये बात

अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी और GST जैसे फैसलों से देश की अर्थव्यवस्था को पहले ही काफी नुकसान पहुंचा है। सरकार अब भी सब कुछ बेंचने पर लगी हुई है। बड़े पैसे वालों को लाभ मिल रहा है। किसान आंदोलन को लेकर अखिलेश ने कहा कि, सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए। किसान को बाजार पर नहीं छोड़ सकते हैं।

Exit mobile version