

कुछ युवको और युवती ने सिगरेट ना पीने पर एक वनकर्मी का दांतो से कान काट कर उसको लहूलुहान कर दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़िए
लखनऊ: लखनऊ के कुकरैल पिकनिक पर एक युवती के साथ सागरेट पी रहे तीन व्यक्तियों ने सिगरेट ना पीने पर एक वनकर्मी का दांतो से कान काट कर उसको लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वनकर्मी विकास को जंगल में आग लगने की खबर मिली थी। आग लगने की खबर मिलते ही विकास जैसे ही जंगल एरिया में पहुंचा तो उसने देखा की वहां पिकनिक स्पाट पर 3 युवक एक युवती के साथ सिगरेट पी रहे थे।
युवको ने उसे भी सिरगेट पीने को कहा तो वनकर्मी विकास ने इससे साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद तीनों ने वनकर्मी को बुरी तरह पीटा और इसी दौरान एक आरोपी ने अपने दांतों से पीड़ित का कान भी काट लिया।
जिसके बाद पुलिस ने स्कूटी नंबर के आधार पर केस दर्ज किया और पीड़ित की शिकायत अनुसार केस दर्ज कर लिया।