लखनऊ वासियों ने नये तरीकों से किया नये साल का स्वागत

नए साल के स्वागत में राजधानी लखनऊ में लोग जश्न में डूबे रहे। लोगों ने अपने अपने तरीके से नए साल का स्वागत किया। इस दौरान सभी लोग नए साल के मौके पर जोश और उत्साह से लबरेज नजर आए।

Updated : 2 January 2018, 1:57 PM IST
google-preferred

लखनऊ: नए साल के स्वागत में राजधानी लखनऊ में लोग जश्न में डूबे रहे। लोगों ने अपने-अपने तरीके से नए साल का स्वागत किया। इस दौरान सभी लोग नए साल के मौके पर जोश और उत्साह से लबरेज नजर आएं।

 

 

पार्कों में नए साल के स्वागत में उमड़ी लोगों की भारी भीड़

नये साल के स्वागत और पहले दिन की खुशनुमा शुरुआत के लिए उत्साह से लबरेज भीड़ सोमवार को ऐसी उमड़ी कि पार्को में जगह कम पड़ गई। जगह-जगह मेले जैसे माहौल में लोगों ने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाया। लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में लोग एक दूसरे को बधाइयां देते और सेल्फी खींचते नजर आये।

कुछ लोग ऐसे भी थे जो पार्को में अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे और जमकर नए साल का स्वागत करते हुए नज़र आये। नए साल के जश्न के दौरान खास तौर से युवाओं में काफी जोश देखने को मिला। इस दौरान पार्को में बडी संख्या में बच्चे लड़के लड़कियां नए साल का लुफ्त उठाते नज़र आये। साथ ही यादगार पल को कैद करने के लिए सेल्फी लेते नज़र आये।
 

Published : 
  • 2 January 2018, 1:57 PM IST

Related News

No related posts found.