Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow Horror: New Year पर लखनऊ में खूनी खेल, मां समेत चार बेटियों की हत्या

यूपी के लखनऊ में हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ के एक होटल में एक 24 साल के युवक ने अपनी मां और चार बहनों को मौत के घाट उतार दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lucknow Horror: New Year पर लखनऊ में खूनी खेल, मां समेत चार बेटियों की हत्या

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक होटल से 4 बेटियों और उनकी मां की लाशें बरामद की गई हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि 4 बेटियों में से दो नाबालिग हैं। जबकि, दो की उम्र भी 18 और 19 साल ही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लखनऊ के होटल के अंदर हुई इन 5 हत्याओं से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि बेटे ने अपनी मां और 4 बहनों को मौत के घाट उतार दिया है।

सूत्रों ने बताया कि कलाई और गर्दन पर पतले धारदार हथियार के निशान मिले हैं। पुलिस के मुताबिक वारदात लखनऊ के नाका थानाक्षेत्र में हुई। आगरा का रहने वाला परिवार लखनऊ के होटल शरणजीत में रुका हुआ था। वारदात के बाद पुलिस ने बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती पड़ताल में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतकों के नाम

1. आलिया (उम्र 9 वर्ष, बहन)
2. अल्शिया (उम्र 19 वर्ष, बहन)
3. अक्सा (उम्र 16 वर्ष, बहन)
4. रहमीन (उम्र 18 वर्ष, बहन)
5. अस्मा (मां)

पारिवारिक कलह बनी हत्याओं की वजह

वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम अरशद (24) है। पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उसने पुलिस को बताया है कि उसका परिवार से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके कारण ही उसने वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी अरशद मूल रूप से आगरा के इस्लाम नगर, तेहड़ी बगिया, कुबेरपुर का रहने वाला है।

Exit mobile version