Hathras Case: हाथरस कांड के चारों आरोपियों को लेकर अहमदाबाद पहुंचेगी CBI, होगा नार्को टेस्ट

उत्तर प्रदेश के चर्चित हाथरस कांड में सीबीआई अब अलीगढ़ जेल में बंद चारों आरोपियों का नार्को टेस्ट करायेगी। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इस केस से जुड़ा ताजा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 November 2020, 5:24 PM IST

हाथरस: यूपी के चर्चित हाथरस कांड के चारों आरोपियों का अब सीबीआई द्वारा नार्को टेस्ट कराया जायेगा। इस केस के चारों आरोपी अलीगढ़ जेल में बंद हैं, जिन्हें लेकर सीबीआई टीम अहमदाबाद पहुंच रही है। जहां इन सभी का नार्को टेस्ट करवाया जाना है। 
चारों आरोपित करीब दो महीने से अलीगढ़ जेल में बंद हैं। 

हाथरस कांड के आरोपियों का नार्को टेस्ट गुजरात की राजधानी गांधीनगर के इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज में होगा। हाथरस पुलिस चारों आरोपियों को लेकर वहां पहुंच रही है।

अलीगढ़ जिला जेल के सूत्रों के मुताबिक चारों आरोपितों का नार्को टेस्ट कराने के लिए हाथरस पुलिस गुजरात रवाना हो चुकी है। चार आरोपितों में से एक नाबालिग भी है।

इससे पहले कथित गैंगरेप के मामले में घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने का दावा करने वाला छोटू नाम का युवक नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार था। उसका कहना था कि सच सामने लाने के लिए वह टेस्ट के लिए तैयार है, साथ ही पीड़िता के परिजनों का भी टेस्ट होना चाहिए। उधर, युवक की मां ने टेस्ट पर आपत्ति जताते हुए बेटे को नाबालिग बताया था।  

हाथरस कांड की जांच में जुटी सीबीआइ ने बूलगढ़ी गांव में एक बार सीन रिक्रिएशन भी किया था। इस मामले में कई लोगों के बयान दर्ज किये गये हैं। अब नार्को टेस्ट होने के बाद इस मामले में नया मोड़ आ सकता है।
 

Published : 
  • 22 November 2020, 5:24 PM IST