लखनऊः मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी का विवादों के साथ भी नाता जुड़ता जा रहा है। वह जहां भी जाती है वहां पर भीड़ बवाल खड़ा कर देती है। सपना किसी न किसी बात को लेकर विवादों ने रहने लगी है। इस बार लखनऊ के आशियाना थाने में सपना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ेंः कौन है वो..जो सपना चौधरी को मार रहा है पत्थर!
वह भी इसलिए क्योंकि सपना चौधरी का यहां लाइव परफॉर्मेंस देने के लिए शनिवार को आने वाली थी लेकिन वह शो में नहीं पहुंची तो उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। हालांकि पुलिस ने अभी सपना की गिरफ्तारी नहीं की है। लखनऊ में डांडिया विद सपना चौधरी का प्रोग्राम रखा गया था। सपना की प्रोग्राम में झलक पाने के लिए लोगों ने ढाई-ढाई हजार हजार रुपए के टिकट भी खरीदे थे।
यह भी पढ़ेंः सपना चौधरी का फर्श से अर्श तक का सफर, इस संघर्ष ने दिलाया मुकाम
बताया जा रहा है कि यहां सपना के शो में पांच हजार से भी अधिक लोग पहुंचने वाले थे लेकिन सपना ने एंड मौके पर शो में आने से इनकार कर दिया। आशियाना थाना क्षेत्र के स्मृति उपवन इलाके में प्रोग्राम के आयोजकों को शनिवार की शाम तक यह पता नहीं था कि सपना यहां आने से ऐसे मना कर देंगी। इसके बाद शो में सपना का इंतजार कर रहे लोगों को जब यह पता चला कि सपना नहीं आ रही हैं तो उन्होंने आयोजकों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिये और वहां पर हंगामा खड़ा हो गया।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में सपना चौधरी ने लगाए ठुमके, बेकाबू हुई मदहोश भीड़
अपने पर पत्थर पड़ते थे आयोजक जान बचाकर मौके से भाग खड़े हुए और यहां पहुंचे दर्शकों ने स्टेज में तोड़-फोड़ कर उत्पात मचाया। यह प्रोग्राम ग्लैमरस इंडिया एंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि सपना का आयोजकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद वह इस शो में नहीं पहुंची और फिर एक बार सपना के शो में पत्थरों की वर्षा हुई।