Site icon Hindi Dynamite News

बाराबंकी: हाईवे पर पलटा पेट्रोल टैंकर, धमाके से लगी आग में कई घायल

बाराबंकी जिले से गुजरने वाले एनएच-28 पर गुरुवार सुबह एक पेट्रोल से भरा टैंकर अनि‍यंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के बाद तेल के टैंकर में धमाके के साथ भीषण आग लग गई। आग इतनी अधिक भीषण थी कि दूर-दूर तक लपटें जाने लगी। वहीं आग बुझाने के दौरान कई लोग घायल हो गया। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बाराबंकी: हाईवे पर पलटा पेट्रोल टैंकर, धमाके से लगी आग में कई घायल

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी सिटी इलाके में लखनऊ-अयोध्या एचएच-28 हाईवे पर गुरुवार सुबह एक रिलायंस का एक तेल से भरा टैंकर पलट गया। हादसे की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने क्रेन से टैंकर सीधा करने का प्रयास किया इसी दौरान टैंकर में धमाके के साथ आग लग गई। 

टैंकर में लगी आग बुझाता दमकल कर्मचारी 

धमाके के साथ तेज लपटों वाली भीषण आग में सीएफओ आरके तिवारी, एफएसओ प्रभाकर पांडेय समेत कई दमकल कर्मचारी झुलस गए। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, जमीन से सिर्फ 7-8 फिट ऊपर लट रहे बिजली के हाईवोल्‍टेज तार

हादसा सुबह सात बजे हुआ। हादसे के दौरान रिलायंस कंपनी के पेट्रोल टैंकर में करीब 2000 लीटर पेट्रोल भरा हुआ था। हादसे के बाद हाईवे का ट्रैफिक तकरीबन तीन घंटे के लिए रोक दिया गया था। 

Exit mobile version